ITBP के जवानों का गाना सुन हार जाएंगे दिल, वीडियो हुआ वायरल
Jul 11, 2022, 23:21 PM IST
सोशल मीडिया पर 'गाते गुनगुनाते हिमवीर' का वीडियो वायरल हो रहा है. यह जवान दुनियाभर में पॉपुलर गीत 'आफरीन आफरीन' को अपने अंदाज में गाते नजर आ रहे हैं. जवान की आवाज कानों को सुकून दे रही है, जबकि यह वीडियो इंटरनेट का दिल जीत रहा है. वीडियो ITBP के आधिकारी ट्विटर हैंडल से 30 जून को शेयर किया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस क्लिप को डिलीट कर दिया.