MP News:कांग्रेस नेता ने दिया हाथ पांव तोड़ो यात्रा का नारा, विवादित बयान का वीडियो वायरल
Jan 27, 2023, 09:44 AM IST
Jabalpur Congress Rural President Video: जबलपुर कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने विवादित बयान दिया है. नीलेश जैन ने कहा कि जबलपुर में हाथ पांव तोड़ो यात्रा होना चाहिए . कांग्रेस के एक कार्यक्रम में नीलेश जैन ने दिया हाथ पांव तोड़ो यात्रा का नारा. नीलेश जैन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हो गई, हाथ जोड़ो यात्रा हो गई और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भी हो गई. अब पूरे जबलपुर में हाथ पांव तोड़ो यात्रा होना चाहिए.कांग्रेस नेता डॉ नीलेश जैन का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल. नीलेश जैन के विवादित बोल से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहपुरा थाना घेरा. हिंसात्मक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए बीजेपी युवा मोर्चा ने थाने में शिकायत की. शिकायत के आधार पर नीलेश जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज.