जबलपुर में सांड का आतंक, लड़ते-लड़ते दुकान में घुसे VIDEO VIRAL
Jul 27, 2022, 17:37 PM IST
जबलपुर के सदर बाजार में सड़क पर दो सांडों ने अपना आतंक मचाया. स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां भगाने की कोशिश भी की पर वह नहीं हटे. तभी लड़ते-लड़ते दोंनो बैल अचानक ही एक दुकान में जा घुसे. सांड को दुकान में घुसे देखें दुकानदार की चीख निकल आई. जिसका पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. देखिए Video