Jabalpur News: गद्दा कारखाने में लगी भीषण आग, मां-बेटी की मौत
Jan 24, 2023, 18:11 PM IST
जबलपुर के मक्का नगर इलाके के गली नंबर 7 से एक हादसा सामने आया है, जहां पर गद्दा बनाने के कारख़ाने में आग लग गई है,जिससे पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया , हादसे में महिला और बच्ची की मौत हो गई बताया जा रहा है, की महिला और बच्ची आग लगने के दौरान कारख़ाने के छत पर फस गये थे , दमकल गड़ियो को आग पर क़ाबू पाने के लिए बहुत मशक़्क़त करनी पड़ी देखिए वीडियो...