Resort Murder Case: होटल में गर्लफ्रेंड की हत्या, देखिये सनकी आशिक की LIVE करतूत
Nov 11, 2022, 11:24 AM IST
जबलपुर मेखला रिसोर्ट में हुई हत्या के मामले में एक वीडियो सामने आया है. लड़का रिसॉर्ट के कमरे में VIDEO बनाते नजर आ रहा है. VIDEO में वो गुस्से में कहता है कि 'बेवफाई नहीं करने का...' इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है' वीडियो में पंजाबी गाना भी चल रहा है. हत्या के 4 दिन बाद सामने आए इस वीडियो से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. वहीं बत्या की आधी गुत्थी सुलझ गई है.