Watch: शराब पीने से मना करने पर मैगी पॉइंट का किया ये हाल, देखें वीडियो
Sep 03, 2022, 20:33 PM IST
मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट रोड पर बने मैगी पॉइंट में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बदमाशों ने यहां बेस बॉल के डंडों से की जमकर तोड़ फोड़ की है. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कद हो गई है. घटना के बाद मैंगी पॉइंट सेंटर के संचालक ने थाना खमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई है.