CM मोहन अपने 100 दिन के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं, कहा `देश-प्रदेश में मोदी जी की लहर`
CM Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर पहुंचे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन मन में अभी भी संतोष पूरा नहीं हुआ है. देश और प्रदेश में मोदी जी की लहर चल रही है, जिसके चलते कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं, कांग्रेस को बड़े महानगरों में भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. देश और प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है.