Jabalpur News: पुलिस का माल असुरक्षित! स्टेशन से बाइक उठा ले गया चोर, देखें VIDEO
Nov 19, 2022, 11:22 AM IST
Jabalpur News: जबलुपर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक चोर बाइक चुराते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है ये वीडियो जबलपुर रेलवे स्टेशन का है और बाइक एक पुलिसकर्मी की है. पुलिस वाले ने जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी. यहीं से चोर बाइक ले गया. वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिसकर्मी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है.