पहले लात मारी फिर पटरी पर लटकाया, जबलपुर में पुलिस ने पार की क्रूरता की हदें
Jul 29, 2022, 19:59 PM IST
जबलपुर रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग साथ मारपीट करने वाले अरक्षक को रीवा पुलिस अधीक्षक ने निलंबिक कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया में आज एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. वीडियो में एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा था. पुलिसकर्मी ने बुजुर्गों को लात घूंसे से जमकर मारपीट की थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वायरल वीडियो के जांच में जुट गई थी. वीडियो में मारपीट करने वाला आरक्षक रीवा जिले के लौर थाने में पदस्थ था. वीडियो वायरल होने के बाद रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने एक्शन लेते हुए पुलिस आरक्षक को निलंबित कर दिया.