SAF जवान की हैवानियत! मासूम को पटक-पटककर मारा, फिर उठा कर ले गया थाने Video Viral
Aug 13, 2022, 21:44 PM IST
MP के जबलपुर में एक मासूम के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आया है. जहां 7 साल के बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से पैरों से कुचलकर मारा जा रहा. फिर उसे उठा-उठाकर पटका जाता है. यह मारपीट शहर के रांझी इलाके की बताई जा रही है. CCTV में कैद इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पता चला है कि हैवानियत की हद पार रहे आरोपियों में, एक SAF का जवान शामिल है. VIDEO