Jagdalpur News: नक्सलियों ने इस BJP नेता को दी जान से मारने की धमकी, पार्टी छोड़ने को कहा
Jagdalpur News: जगदलपुर में भाजपा नेता योगेंद्र पांडे को डाक से मिले पत्र में जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र में उन्हें भाजपा छोड़ने को कहा गया है. कथित तौर पर नक्सलियों से जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है और 2003 से 2018 तक उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. उन्होंने आईजी और एसपी को सूचना दी है और सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.