Jagdalpur News: बस्तर स्कूल में भिड़ गए पुलिस वाले और शिक्षक, देखें वायरल वीडियो
Jagdalpur News: जगदलपुर के बस्तर हाई स्कूल में मंगलवार को पुलिस कर्मियों और बस्तर हाई स्कूल के कर्मचारियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बता दें चोरी की घटनाओं को लेकर कोतवाली थाने की पुलिस को जानकारी दी गई थी. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों जांच के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक पल्लव झा पर पुलिस कर्मचारी ने हाथ उठा दिया. आरोप है कि पुलिस कर्मी ने गाली गलौज भी की. देखते देखते मामला काफी गहमागहमी वाला हो गया. मौके पर पहुंचे प्रशासन के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिसकर्मी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच राजीनामा हुआ.