वित्तमंत्री ने बाबा रामदेव मेले में दिखाए हैरतअंगेज करतब, तलवारबाजी का वीडियो वायरल
Aug 29, 2022, 19:33 PM IST
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की तलवारबाजी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अखाड़े के पुराने खिलाड़ी रहे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एक बार फिर अखाड़े के करतब दिखाते नजर आए. मल्हारगढ़ के बाबा रामदेव के चल समारोह के दौरान अखाड़े के करतब दिखाए जा रहे थे. इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी खुद को नहीं रोक पाए और हाथ में तलवार उठाकर लोगों के बीच करतब दिखाने लगे. बता दें वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा अखाड़े के पुराने खिलाड़ी रहे हैं और वे समय-समय पर चल समारोह में इस तरह के करतब करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं.