जब पानी के `बाहुबली` का `जंगल के राजा` ने किया शिकार, जबड़े में टांगकर ले गया, देखें VIDEO
Jan 07, 2021, 14:54 PM IST
जगुआर के शिकार करने का VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जगुआर (Jaguar) , मगरमच्छ (Crocodile) पर हमला करता है और दोनों के बीच पानी में जंग शुरू हो जाती है. वीडियो देख, लोग जगुआर को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं. इस VIDEO में देखें दोनों की लड़ाई में कौन जीतता है?