CG News: पारंपरिक दोहे की धुन सुन मग्न हुए छत्तीसगढ़ के विधायक, थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए
Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आयोजित डांस प्रतियोगिता में विधायकों का अलग ही अंदाज देखने को मिला. सक्ती जिले के घिवरा गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में पारंपरिक दोहे के साथ राउत नाचा की धुन सुनकर दोनों मग्न हो गए और खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. दोनों विधायक मंच पर राऊत नाचा पर थिरकते नजर आए. विधायकों के नृत्य की ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की. देखें वीडियो-