पहले सुरक्षाकर्मी को पीटा, फिर की लाखों की चोरी
Sep 10, 2022, 18:42 PM IST
Jain temple robbed: दतिया के थाना सोनागिर क्षेत्र में स्थित जैन धर्म का प्राचीन तीर्थ स्थल में मंदिर नंबर 57 में रात्रि लगभग 2:00 बजे 8 से 10 हथियारबंद लुटेरे घुस गए. उन्होंने पहले पुलिस सुरक्षा कर्मी और मंदिर के गार्ड की मारपीट की उसके बाद मंदिर की तिजोरी दानपात्र को तोड़ा. लुटेरे मंदिर में रखे दानपात्र में रखी नगदी लूट कर ले गए. देखिये वीडियो.