School Girl Viral Video: मोदी जी मेरी बात सुन लो, मेरा स्कूल गंदा है, PM से मासूम बच्ची ने की स्कूल बनवाने की रिक्वेस्ट
Apr 18, 2023, 19:26 PM IST
School Girl Viral Video For Pm Narendra Modi: मोदी जी मेरी बात सुन लो, मेरा स्कूल गंदा है इसे बनवा दो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो कुछ दिन पहले जमकर वायरल हुआ. वीडियो में एक कश्मीरी लड़की पीएम मोदी से अर्जी लगाती हुई नजर आती है. स्कूल में पढ़ने वाली इस छोटी बच्ची ने एक वीडियो बनाई और अपने स्कूल की खस्ता हालत को दिखाते हुए पीएम मोदी से इसे ठीक कराने की बात कही. वीडियो में दिख रही इस बच्ची का नाम सीरत नाज है. सीरत नाज जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के लोहिया मल्हार गांव में रहती हैं और वहीं के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं.