राजनीति चमकाने मारते थे कलेक्टर को तमाचा, भरी सभा में सांसद की फिसली जुबान
Apr 13, 2022, 20:31 PM IST
रीवा के कृष्णा कपूर ऑडिटोरियम में सभा को संबंधित करते हुए बीजेपी सांसद जनार्जन मिश्रा ने छात्र जीवन के अनुभव बताते हुए कहा - कलेक्टर को एक तमाचा मारने के बाद चमक जाती थी 2 साल की राजनीति, हम लोग हमेशा कलेक्टर को मारने का इंतजार करते थे. हम लोग का यही रहता था काम.