Janjgir Champa News: हनुमान जी की मूर्ति की गई क्षतिग्रस्त, कार्रवाई करने को लेकर लोगों में आक्रोश
Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद स्थित हनुमान मंदिर में रविवार की सुबह हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर खेत में कथित तौर फेंक दिया गया. इस घटना से इलाके में भारी गुस्सा है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कटौद और खैरताल के बीच शिवरीनारायण मार्ग पर जाम कर दिया.बीजेपी कार्यकर्ताओं और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया.ग्रामीणों का आरोप है कि आठ फरवरी को भी असामाजिक तत्वों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.