Janjgir Champa News: गांव में हुई सांभर की एंट्री,देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, देखें वीडियो
Sambhar Viral Video: जांजगीर चांपा से एक धुरकोट गांव में एक सांभर पहुंच गया. मिली जानकारी भटकते हुए सांभर गांव में पहुंच गया. नवागढ़ ब्लाक के धुरकोट गांव में पहुंचा सांभर. बता दें कि जैसे वन विभाग को सांभर के गांव में पहुंचने की जानकारी मिली तो अमला मौके पर पहुंच गया. वहीं, सांभर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ भी गई. सांभर गौठान के अंदर पहुंचा था. लोगों की भीड़ देखकर सांभर ने भागने की कोशिश की.