डरे सहमे राहुल को जवानों ने खिलाया केला, बातचीत भावुक कर देगी आपको VIDEO
Jun 13, 2022, 11:11 AM IST
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में 12 साल के राहुल साहू को बचाने की कवायद लगातार जारी है. 80 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 11 साल के बच्चे को बचाने के लिए गुजरात की रोबोट टीम लगी हुई है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के जवान बी अनिल (आंध्रप्रदेश) और कापसे एल बी (महाराष्ट्र) से है इन दोनों के द्वारा बोरवेल के बाहर कैमरे का न सिर्फ राहुल की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे है, बल्कि आवाज लगा लगा कर वे दोनों राहुल तक केला ,जूस सहित अन्य सामग्रियां पहुंचा रहे हैं. देखिए Video