104 घंटे बोरवेल में फंसा रहा राहुल, फिर मां ने ऐसे किया दुलार, आपकी आंखें नम कर देगा VIDEO
Jun 15, 2022, 09:58 AM IST
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में फंसे हुए राहुल को करीब पांच दिन मतलब पूरे 104 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया. पांच दिन तक जिला प्रशासन, पुलिस से लेकर NDRF, सेना, SDRF सहित कई सुरक्षा संस्थानों के सैकड़ों लोग राहुल के रेस्क्यू के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे थे. इस तरह का ये देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है. इसके अलावा राहुल की मां भी लगातार अपने बेटे से बात कर रही थीं. मां की आवाज को सुनकर राहुल बोरवेल में हरकत भी कर रहा था. मां किस तरह राहुल को दुलार कर रही थीं, देखिए इस वीडियो में....