Jannat Zubair Rahmani Eid Look: Eid के लिए परफेक्ट हैं jannat zubair का वाइट एथनिक सूट, चांद की तरह चमक रही
Apr 20, 2023, 15:33 PM IST
Jannat Zubair Rahmani Eid Video: जन्नत जुबैर टीवी की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में लीड रोल प्ले किया है. यूं तो एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया है जन्नत अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं हाली में जन्नत जुबैर रहमानी का ईद लुक का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं देखिए वीडियो.