Japanese couple Dance Video: जापानी कपल ने बॉलीवुड गाने पर किया धांसू डांस, Shahrukh Khan को भी किया फेल
Mar 16, 2023, 01:14 AM IST
Japanese Couple Dance Video:आपने इंस्टाग्राम ( Instagram) पर बहुत सारी कपल डांस वीडियो देखी होंगी, लेकिन ये वीडियो थोड़ा अलग है. वीडियो में जापानी कपल (Japanese couple) मेगा स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बॉलीवुड गाने ' 1,2,3,4 गेट ऑन द डांस फ्लोर ' (Get On The Dance Floor) पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. लोगों को दोनों का यह इंडियन लुक ( Indian Look) में डांस करने का तरीका बहुत पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये शानदार कपल डांस वीडियो ....