जापान पहुंचा `काला चश्मा` ट्रेंड! लड़कियों का धमाकेदार डांस वायरल
Nov 27, 2022, 18:12 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो जापान का है. जिसमें कुछ जापानी लड़कियां भारत के मशहूर गाने काला चश्मा पर डांस करते नजर आ रही हैं. जापानी लड़कियों ने डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के अंदाज में डांस किया, जो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो खूब वायरल हो रही है.