Jashn-e Swachhta: इंदौर फिर बना सिरमौर, देखिये `जश्न-ए-स्वच्छता` का वीडियो
Oct 02, 2022, 00:57 AM IST
Jashn-e-Swachhta Indore: स्वच्छता में इंदौर का फिर डंका बजा है. केंद्र सरकार ने 'स्वच्छता सर्वेक्षण-2022' के नतीजों की घोषणा करते हुए इंदौर के देश में अव्वल रहने पर सम्मानित किया है. इसका अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सांसद शंकर लालवानी और निगम कमिश्नर ने लिया. इंदौर के लगातार छठवीं बार सिरमौर बनते ही शहर में जश्न शुरू हो गया. आप भी देखें 'जश्न-ए-स्वच्छता' का वीडियो