Jashpur में बीती रात पड़ी कड़ाके की ठंड, जम गई बर्फ, देखें Video
Jashpur District: छत्तीसगढ़ में कड़ाके ठंड का दौर जारी है, लेकिन जशपुर जिले से जो वीडियो आए हैं उससे समझा जा सकता है कि यहां कितनी ठंड पड़ रही है. जशपुर जिले के पंडरापाठ इलाके में बीती रात पड़ी ठंड की वजह से बर्फ जम गई. यहां रात का तापमान चार डिग्री के आसपास पहुंच गया. जशपुर शहर और पठारी क्षेत्रो में खेत खलिहानो और गाड़ियों भी ओस जमकर बर्फ बन गई. कड़ाके की ठंड की वजह से यहां का जनजीवन अस्तव्यस्त नजर आया.