Elephant Attack: हाथियों के आतंक से बेबस ग्रामीण, घर तोड़कर ली महिला की जान
जशपुर जिले में जंगली हाथियों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. देर रात जंगली हाथी ने पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के डूमरबहार में एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया. इस दौरान घर मे मौजूद महिला की मलबे में दबकर मौत गई. वहीं मृतक महिला के साथ सोई बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई. आपको बता दें कि बीते 1 सप्ताह के भीतर जंगली हाथी के हमले से 2 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. फिलहाल वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिया है और ग्रामीणों को लगातार जंगली हाथी से दूर रहने और दिन में जंगल की तरफ न जाने की सलाह दे रहे हैं. देखिए VIDEO