माता की चुनरी यात्रा में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, माता को चढ़ाई 1152 फीट लंबी चुनरी
VIDEO: जशपुर कोतबा में क्षेत्र के आस्था केंद्र गंझियाडीह दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को माता को विराट 1151 फीट विशाल चुनरी चढ़ाई गई. कोतबा के इस प्रसिद्व चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए कोतबा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्वालु कोतबा के सतीधाम में जुटे थे. यह चुनरी यात्रा तीन साल पहले शुरू की गई है. पहले साल 108 फीट, दूसरे साल 1001 फीट और इस बार 1151 फीट की चुनरी चढ़ाई गई.