Lok Sabha Election: जशपुर में मतदान में गड़बड़ी? महिला का आरोप- `मेरी जगह किसी और ने डाला वोट`
Jashpur Election Negligence: जशपुर जिले के ग्राम पंचायत इंजको के बूथ क्रमांक 164 में पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों की लापरवाही देखने को मिली. जहां महिला मतदाता सुभद्रा सिंह की जगह दूसरी महिला ने वोट डाल दिया. जब महिला ने वहां हंगामा किया तो अधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया का हवाला देते हुए उसे वोट डालने के लिए कहा कि उन्हें वोट डलवाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक ही नाम के कई लोग होते हैं. जिसके कारण त्रुटि हो जाती है लेकिन इसे सुधार लिया जाएगा और उस महिला मतदाता को मतदान कराया जाएगा.