Jaya Kishori: जया किशोरी ने बताया क्या है सच्चा आनंद, वीडियो देख लोगों का बना दिन!
Jun 28, 2023, 15:11 PM IST
Jaya Kishori Motivational Quote: फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) के देश भर में करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी बातों को फॉलो करते हैं,और उन्हें सुनने के लिए बेताब रहते हैं, ऐसे में जया किशोरी के एक विचार जो लोगों को काफी उर्जा देते हैं, वह हैं 'क्या है सच्चा आनंद' वाला एपिसोड जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह बताती है कि जो लोग भगवान को समझने की कोशिश करता है, वह आनंद की ओर जाता है. फिर वह अकेले में भी दुखी नहीं है. वह अकेले भी खुश रह सकता है. क्योंकि वह कभी अकेला है ही नहीं, उसके साथ हमेशा भगवान है, यही सच्चा आनंद है.