आदिवासी कल्याण के दावे करने वाले नेताओं ने इनकी सुध नहीं ली, तो खुद ही बना डाली सड़क
Aug 02, 2024, 12:31 PM IST
MP News: झाबुआ जिला जो आदिवासी बहुल इलाका है, वहां की जनता नेताओं और अधिकारियों को लंबे समय से अपनी समस्या बता रही थी, कि बदहाल पड़ी सकड़ का काम करवा दाजिए. जब लंबे समय तक सुनवाई नहीं हुई तो, गांव वालों ने खुद ही पैसे जमा कर जैसे तैसे सकड़ का काम करना शुरू कर दिया. इस वीडियो में खुद ही सुनिए नेताओं की उदासीनता और बदहाली की कहानी