MLA Video Viral: जनता के सामने विधायक ने कही इतनी गंदी बात, अपशब्दों का विडियो वायरल
May 21, 2023, 08:29 AM IST
MLA Video Viral। चंद्रशेखर सोलकी/रतलाम। 2000 हजार के नोट को आरबीआई ने सर्क्युलेशन से बाहर किये जाने के बाद अब इस पर सियासत तेज हो गयी है. आरोपो में शब्दों का स्तर भी गिरता जा रहा है. झाबुआ जिले के थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया (Congress MLA Veer Singh Bhuria) का बयान सामने आया है. इसमें वो कह रहे हैं 'इसी तरह से नोटबंदी की गई थी तो कई लोग मर गए. अब फिर दोबारा से ये 2000 के नोट बंद किये जा रहे हैं. गरीब व्यक्ति को व्यापरियों द्वारा ठगा जाएगा. भूरिया ने इसे चुनाव और राजनीति से जोड़कर अपशब्दों का प्रयोग भी किया.