Jhabua Latest News: गुजरात में हुआ भीषण सड़क हादसा, झाबुआ के एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान
Jhabua Latest News: झाबुआ जिले से कुछ परिवार रोजगार के अभाव में मजदूरी करने गुजरात गये थे. गुजरात में एक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. दरअसल, गुजरात के धोलका में डंपर और बोलेरो गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें झाबुआ जिले के पिटोल के बिलवाल परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका दाहोद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें कि शव लाने के लिए परिवार को 20 हजार रुपये भी खर्च करने पड़े.