International women Day: झाबुआ में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मंत्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं के साथ डांस किया
Jhabua News: आजीविका भवन झाबुआ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री निर्मला भूरिया ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी यह सिखाया जाना चाहिए कि महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाए ताकि लैंगिक समानता के विचार को पूरा करके सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल किया जा सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और मंत्रालय की ओर से कोई कमी नहीं होगी. मंत्री ने इस क्षेत्र में विकास के लिए सुझाव भी मांगे. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.