Jhabua News: आदिवासी परिवार की झोपड़ी तोड़ने पहुंचा प्रशासन, इस MLA ने मौके पर पहुंचकर रुकवाई कार्रवाई
Jhabua News: झाबुआ में एक गरीब आदिवासी की झोपड़ी हटाने प्रशासन पहुंच गया. जिसके बाद मौके पर झाबुआ विधायक पहुंच गए और कार्रवाई रुकवाई. बता दें कि झाबुआ शहर से लगी एक आदिवासी परिवार की झोपड़ी को प्रशासन तोड़ने पहुंचा था. सूचना मिलते ही झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन से झोपड़ी नहीं तोड़ने की गुहार लगाई. उन्होंने आरोप लगाया है कि बड़े-बड़े भू-माफियाओं पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. सिर्फ गरीब लोगों पर मुकदमा किया जा रहा है. आदिवासी समुदाय पर किस तरह से अत्याचार किया जा रहा है. ये आरोप विधायक ने लगाये हैं.