MP News: झाबुआ में ईसाई समुदाय भी नजर आया सनातन के रंग में, फादर बोले- जय श्री राम...
अभय पांडेय Fri, 19 Jan 2024-11:50 pm,
Jhabua News: झाबुआ में राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है. झाबुआ में हिंदू समुदाय के साथ-साथ अब ईसाई समुदाय भी राम के रंग में नजर आ रहा है.झाबुआ में फादर एंड्रयूज ने जय श्री राम बोलकर हिंदू समाज को राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा की बधाई दी है. इस जिले में पहली बार ऐसा सौहार्द देखने को मिला है जब एक फादर श्री राम बोल रहे हैं. वहीं, फादर ने स्कूल में राम लक्ष्मण और माता सीता पर एक अद्भुत नाटक का मंचन भी बच्चों द्वारा करवाया गया.