मान जाओ इंद्रदेव! युवक को गधे पर उल्टा बैठाया, फिर निकाली `अर्थी`, जानें मामला?
Jhabua News: आदिवासी क्षेत्र झाबुआ में लगातार हो रही बारिश में देरी से चिंतित किसान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए टोटके कर रहे हैं. आज झाबुआ के रायपुरिया गांव में एक युवक को दूल्हा बनाकर गधे पर उल्टा बैठाया गया और जिंदा युवक की अर्थी भी निकाली गई. इस बारात और अर्थी को पहले पूरे गांव में घुमाया गया और गांव के सभी श्मशान घाटों की परिक्रमा कराई गई. जिसके बाद रीति रिवाज के मुताबिक टोटके की रस्में निभाई गईं. आपको बता दें कि आदिवासी क्षेत्र झाबुआ के साथ ही पड़ोसी जिलों में भी बारिश में हो रही देरी से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. अब किसानों की फसलों पर खतरा मंडराने लगा है.