Jhabua Video: हॉस्टल में बालिका के साथ मारपीट, अधीक्षिका की करतूत वीडियो में कैद
रंजना कहार Mon, 21 Oct 2024-9:33 am,
Jhabua Video: झाबुआ के एक छात्रावास में अधीक्षक द्वारा एक लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में महिला अधीक्षक लड़की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दिखाई दे रही है. घटना झाबुआ जिले के कन्या शिक्षा परिसर मोरझरी विकासखंड थांदला की है. फिलहाल ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.