पैरों में बंधी जंजीर लेकर डेढ़ KM घिसटता रहा झांसी का डॉक्टर, इस Video में जानें पूरी कहानी
Jan 31, 2021, 09:40 AM IST
डॉक्टर आरके गुरु बक्सानी ने पुलिस को बताया कि वह अपहरणकर्ताओं को सोते देख उनकी कैद से भाग निकले और पानी से भरे खेतों में करीब डेढ़ किलोमीटर तक घिसटने के बाद हिंगोना गांव की सड़क पर पहुंचे. यहां से मध्य प्रदेश पुलिस की डायल 100 टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया और मुरैना सिविल लाईन थाने लेकर आई. इस Video में जानें उनके साहस की पूरी कहानी.