jiah khan suicide case: सूरज पंचोली के बरी होने पर बोलीं जिया की मां-, कैसे मरी मेरी बच्ची? अब जाऊंगी HC
Apr 28, 2023, 16:07 PM IST
jiah khan suicide case: जिया खान सुसाइड केस में आज सीबीआई कोर्ट ने एक्टर सूरज पंचोली को सुबूत के आभाव में रिहा कर दिया. बता दें कि लगभग 10 साल पहले 3 जून 2013 को जिया खान की डेड बॅाडी उसके फ्लैट में मिली थी. सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें जिया खान ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद जिया खान की मां ने सूरज पंचोली पर पर उकसाने का आरोप लगाया था. आज सूरज के रिहाई के बाद उनकी मां राबिया खान ने कहा कि वो मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगी. देखें वीडियो