Jija Sale Ka Video: जीजाजी के साथ साले ने कर दी गंदी हरकत, सदमे में आए बाराती, फिर स्टेज पर हुआ ऐसा धमाल
Jija Sale Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. तभी दूल्हे का साला यानी लड़की का भाई बार-बार अपने नए जीजा को परेशान कर रहा होता है. फिर क्या था दूल्हे ने जड़ दिया जोर का तमाचा. इतने में सारे बाराती सदमें में आ गए और धमाल मच गया. हालांकि, मामला संभाला गया और शादी हो गई. आप भी देखें वीडियो...