Jija Sali ka Video: अचानक दूल्हे के पास पहुंची साली, किया कुछ ऐसा की मुंह ताकते रह गई दुल्हन
Dec 14, 2022, 12:15 PM IST
Jija Sali ka Video: शादी में सबसे ज्यादा हंसी मजाक दूल्हे और सालियों में भी होती है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे रहते हैं तभी दूल्हे की साली स्टेज पर पहुंचती है और दूल्हे के बगल में बैठकर भोजपुरी के ''बुलेट फौजी'' गाने पर डांस करने लगती है, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर photoshoot_wedding आईडी से अपलोड किया गया है. आप भी देखिए यह वीडियो...