मध्य प्रदेश उपचुनाव पर पटवारी ने सरकारी अधिकारियों को दी धमकी, चलते चुनाव में करूंगा हिसाब
MP By Election: मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उप चुनाव होने है, जिसे लेकर कांग्रेस कुछ डरी कुछ बौखलाई नजर आ रही है. इसका एक उदाहरण पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इस धमकी भरे भाषण से मिल रहा है. वो कह रहे हैं 'एक भी अधिकारी ने चुनाव में भाजपा का साथ दिया तो मैं चलते चुनाव में हिसाब कर दूँगा'