जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले में BJP पर फिर लगाया बड़ा आरोप, `लड़ाई चोरी के माल की`
Jitu Patwari: सौरभ शर्मा के मामले में जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, सागर जिले के बीना पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा के मामले में सारी लड़ाई चोरी के माल की है. बता दें कि जीतू पटवारी सागर जिले के बीना पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं उपचुनाव के लिए तैयार रहने की बात भी कही है. क्योंकि यहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है, ऐसे में अगर उनका इस्तीफा होता है तो यहां उपचुनाव हो सकते हैं.