सिंधिया को भाया दाल-बाटी का स्वाद, खाते ही पूछ डाली रेसिपी फिर अपने हाथों से आदिवासी महिला को खिलाया
Guna News: एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला. शुक्रवार को सिंधिया गुना जिले के बमोरी में आयोजित जनजातीय समुदाय चौपाल में शामिल हुए. इस दौरान समुदाय के सदस्यों से घंटो तक बातचीत की. इस चौपाल के बाद सिंधिया ने PM आवास योजना हितग्राही आदिवासी महिला जानकी सहरिया के घर लंच किया. यहां उन्होंने दाल-बाटी का लुत्फ उठाया. इसका स्वाद उन्हें इतना भाया कि उन्होंने रेसिपी भी पूछ डाली. साथ ही महिला को खुद अपने हाथों से बाटी भी खिलाई. जनजातीय समुदाय चौपाल में पहुंचे सिंधिया ने आदिवासियों के क्रांति शब्द 'हुल जोहार' प्रिंट का गमछा भी पहना था. देखें दाल-बाटी का लुत्फ उठाते हुए सिंधिया का वीडियो-