Video: जब महाराज के गढ़ में लगे `गद्दार सिंधिया वापस जाओ` के नारे
Sep 12, 2020, 17:06 PM IST
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाकर व विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने जिला अध्यक्ष समेत 500 लोगों को हिरासत में लिया है. देखिए कैसे हुआ सिंधिया के गढ़ में खुद महाराज का विरोध?