अयोध्या के विमानतल लोकार्पण पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई खुशी, Video में सुनिए क्या कहा
Dec 29, 2023, 13:05 PM IST
Ayodhya airport: अयोध्या में होने वाले एयरपोर्ट के लोकापर्ण पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा अयोध्या के विमानतल का लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा होने जा रहा है. ये केवल अयोध्या, उत्तर प्रदेश या देश के लिए महत्वपूर्ण तिथि नहीं है बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए महत्वपूर्ण तिथि है. राम की जन्मभूमि में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो पाए ये हमारी जिज्ञासा थी. प्रधानमंत्री का एक संकल्प था कि अत्याधुनिक हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और सभी आवागमन की सुविधा अयोध्या में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए.