राजशाही पहनावे में मन मोह लेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बेटे महाआर्यमन पर भी टिकी नजरें
Oct 05, 2022, 14:51 PM IST
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर दौरे पर हैं. आज सिंधिया राजवंश के महाराज देवघर पहुंचे. महाराज बाड़ा स्थित देवघर में शाही परंपरा के साथ पूजा की. इस दौरान महाराज सिंधिया और बेटे महाआर्यमन दोनों राज शाही पहनावे में दिखे जो सभी का मन मोह रहा था. उनका शाही शहनाई वादन से स्वागत किया गया. इस दौरान युवराज महानआर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे.