ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी का तारीफ में कही बड़ी बात, देखिए Video
अर्पित पांडेय Mon, 12 Feb 2024-1:02 pm,
Jyotiraditya Scindia: कतर ने भारत के 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा कर दिया है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बार-बार दिखाया है कि वह सिर्फ पीएम नहीं हैं, वह प्रधान सेवक और रक्षक हैं. भले ही वह यूक्रेन युद्ध के दौरान ही क्यों न हो. जब भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाया गया या पिछले 10 सालों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित वापस लाने की जिम्मेदारी पीएम ने सफलतापूर्वक निभाई है. यह उसी जिम्मेदारी की भावना का एक और उदाहरण है.'